तेलंगाना और 2जी मुद्दे पर संसद बाधित

तेलंगाना और 2जी मुद्दे पर संसद बाधित

तेलंगाना और 2जी मुद्दे पर संसद बाधित नई दिल्ली : तेलंगाना और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मुद्दे पर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही। व्यवधानों के कारण जहां लोकसभा दिन भर के लिए और राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न् 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

पृथक तेलंगाना राज्य के गठन, 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट सहित कई मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई। बाद में सदन की कार्यवाही शुरू होने पर मीराकुमार ने कहा कि उनको सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस पर सदन में सत्ता पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और अध्यक्ष ने लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

इसी तरह राज्यसभा में कई मुद्दों पर हुए हंगामे के कारण प्रश्नकाल स्थगित करना पड़ा। इसके बाद सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो 2जी मामले पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश करने के मुद्दे पर हंगामा हो गया और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी के सदस्यों ने जो असहमति नोट लिखा था उसे जेपीसी के अध्यक्ष ने बदल दिया है। इस रिपोर्ट को सदन पटल पर रखे जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने अध्यक्ष से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या किसी समिति का अध्यक्ष असहमति नोट को हटा सकता है।

उप सभापति पी.जे.कुरियन ने बहरहाल कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, क्योंकि उन्होंने इसे पढ़ा नहीं है। कुरियन ने कहा कि कोई नियम इसकी अनुमति नहीं देता कि किसी रिपोर्ट को सदन के समक्ष रखे बिना उस पर चर्चा कराई जा सके। उत्तेजित भाजपा सदस्य अध्यक्ष के आसन के समक्ष एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। तेलुगू देशम पार्टी के सदस्यों ने भी आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में नारेबाजी की। डीएमके सदस्यों ने भी अपने स्थान पर खड़े होकर विरोध जताया। इन सबके बीच कुरियन ने सदन की कार्यवाही अपराह्न् 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 10, 2013, 18:58

comments powered by Disqus