Last Updated: Saturday, February 22, 2014, 09:58
नई दिल्ली : संसद में पांच फरवरी से शुरू हुए विस्तारित शीतकालीन सत्र के सामान्य कामकाज के कुल समय के केवल 24 प्रतिशत समय में काम हो सका। ‘पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च’ की एक रिपोर्ट में कहा गया कि इस दौरान 12 बैठकें हुई जिसमें लोकसभा में 79 प्रतिशत कामकाजी समय व्यवधान की भेंट चढ़ गया जबकि राज्यसभा में यह आंकड़ा 73 प्रतिशत रहा। रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों सदनों में मिलाकर केवल 24 प्रतिशत समय कामकाज चला। लोकसभा में प्रश्नकाल अपने तय समय का केवल 11 प्रतिशत चला। राज्यसभा में मौखिक रूप से एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 22, 2014, 09:58