Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 15:53
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : वाराणसी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को कहा कि इस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इस पर फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। जोशी ने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी जो भी भूमिका देगी उसे वह निभाने के लिए तैयार हैं।
बताया जाता है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और जोशी के बीच वाराणसी सीट को लेकर तीखी बहस हो गई। जोशी वाराणसी सीट से सांसद हैं और चर्चा है कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी इस सीट से खड़े हो सकते हैं। समझा जाता है कि वाराणसी सीट पर पार्टी के रुख को लेकर जोशी में नाराजगी है।
आज मीडिया से बातचीत में जोशी ने कहा कि वाराणसी सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इस पर अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। जोशी ने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी जो भी उन्हें भूमिका देगी उसे वह निभाएंगे। जोशी ने कहा कि वाराणसी में `पोस्टरवार` की खबरें गलत हैं। उन्होंने मीडिया से इन खबरों पर ध्यान न देने की अपील की।
उधर, वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ता मोदी को वहां से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।
First Published: Sunday, March 9, 2014, 15:53