संसदीय समिति ‘सीमेन’ की जगह ‘सी-पर्सन्स’ शब्द के पक्ष में

संसदीय समिति ‘सीमेन’ की जगह ‘सी-पर्सन्स’ शब्द के पक्ष में

नई दिल्ली : एक संसदीय समिति ने मर्चेंट शिपिंग संशोधन विधेयक में ‘सीमेन’ की जगह ‘सी-पर्सन्स’ शब्द को जगह देने की सिफारिश की है ताकि कानून को लिंग-निरपेक्ष बनाया जा सके। यह कानून समुद्री नाविकों के कल्याण हेतु है।

परिवहन, पर्यटन व संस्कृति से संबद्ध संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन सीताराम येचुरी ने यहां संवाददाताओं को बताया, समिति को लगता है कि मर्चेंट शिपिंग द्वितीय संशोधन विधेयक, 2013 को निरपेक्ष बनाने के लिए ‘सीमेन’ शब्द की जगह ‘सीपर्सन्स’ शब्द का उपयोग किया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 19:58

comments powered by Disqus