पर्रिकर ने तेजपाल के कांग्रेस से संबंध पर उठाए सवाल

पर्रिकर ने तेजपाल के कांग्रेस से संबंध पर उठाए सवाल

पर्रिकर ने तेजपाल के कांग्रेस से संबंध पर उठाए सवालपणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने `तहलका` के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के संबंध में पूछा कि क्या वह `कांग्रेस की कठपुतली` हैं? यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पर्रिकर ने यह भी पूछा कि कांग्रेस की केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन उनका समर्थन क्यों कर रही हैं? पर्रिकर ने कहा कि यह पछतावा ही है जिसके कारण तेजपाल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

पर्रिकर ने कहा कि क्या तेजपाल कांग्रेस की कठपुतली हैं? तेजपाल को पहले यह स्पष्ट करना होगा। सहकर्मी कनिष्ठ महिला पत्रकार द्वारा की गई यौन उत्पीड़न की शिकायत पर तेजपाल द्वारा तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को भेजे गए ईमेल संदेश के संदर्भ में पर्रिकर ने कहा कि तेजपाल को अपनी गलती का अहसास हो गया है, इसीलिए उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली।

मुख्यमंत्री ने उन खबरों को भी खारिज किया जिसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेजपाल पर शिकंजा कसने के लिए गोवा पुलिस पर दबाव डाल रही है। पर्रिकर ने कहा कि मैं गोवा का मुख्यमंत्री हूं। एक प्रशासक के तौर पर मैं भाजपा नेताओं की टिप्पणियों पर कुछ भी नहीं कहूंगा। पर्रिकर ने गोवा में हर साल होने वाले तहलका के महोत्सव `थिंक फेस्ट` के भविष्य के बारे में भी अनिश्चितता व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने तेजपाल पर इसी महोत्सव के दौरान दो बार यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। पर्रिकर ने कहा कि अब कौन (तहलका के थिंक फेस्ट में) आना चाहेगा? (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 20:24

comments powered by Disqus