Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 22:34
कोलकाता : बिहार की राजधानी पटना में रविवार को हुए श्रंखलाबद्ध विस्फोट को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर `सीधा हमला` करार दिया है।
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां संवाददाताओं से कहा, `इस बात में कहीं से भी संदेह नहीं कि विस्फोट का मकसद भाजपा की रैली में व्यवधान उत्पन्न करना था। असल में यह मोदीजी पर सीधा हमला था। इसके लिए केंद्र और बिहार की सरकार जवाबदेह है।`
यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में लेखी ने विस्फोटों के लिए केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को `निकम्मी` करार दिया। कम तीव्रता के सात विस्फोटों में पांच लोगों की मौत हो गई है। लेखी ने आईएसआई से संबंधित टिप्पणी के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की। राहुल ने कहा था कि मुजफ्फरनगर हिंसा के पीड़ित मुस्लिम युवकों के साथ आईएसआई संपर्क साधने की कोशिश में है।
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जिस व्यक्ति को रैली को संबोधित करना था वह जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा श्रेणी में है और इसके बावजूद वहां समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई।’ बिहार में ‘पूर्ण खुफिया विफलता’ के लिए खुफिया ब्यूरो और सीआईडी को निशाना बनाते हुए लेखी ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज पटना में होना था लेकिन उन्होंने रैली के कारण अपनी यात्रा रद्द कर दी।
उन्होंने कहा, ‘अगर वह (राष्ट्रपति) आते और इस तरह के विस्फोट होते तो क्या होता। जद (यू) को राज्य में शासन करने का कोई अधिकार नहीं है।’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के पहले गांधी मैदान के निकट छह बम धमाकों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 22:34