Last Updated: Monday, October 28, 2013, 00:03
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और कहा कि राज्य सरकार नरेंद्र मोदी की रैली से पहले यहां हुए श्रृंखलाबद्ध धमाकों की जांच करेगी।
मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘नीतीश कुमार ने राजनाथ सिंह को फोन कर आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जांच को एक तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएगी।’ सिंह भाजपा की ‘हुंकार रैली’ में मौजूद थे जिसे पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने संबोधित किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की। रेलवे स्टेशन में और रैली स्थल गांधी मैदान के आसपास हुए सात विस्फोटों में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और 78 घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 00:03