Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 15:18
ज़ी मीडिया ब्यूरोभुवनेश्वर: बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भुवनेश्वर में हुंकार भरी। मोदी ने जमकर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर हमला बोला और कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। लोग रोजी-रोटी के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा में सिल्क उद्योग को बर्बाद कर दिया गया है।
नरेंद्र मोदी ने उड़िया भाषा में भाषण की शुरुआत की। कहा, मैं उड़िया में इसलिए नहीं बोल रहा था कि आपके मुख्यमंत्री को नीचा दिखाना चाहिए था। मैं सभी भाषाओं का सम्मान करता हूं।
उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव राजनीतिकरण की शुद्धिकरण का चुनाव होगा। मोदी ने कहा कि थर्ड फ्रंट को हटाने पर ही राजनीति का शुद्धिकरण होगा। मोदी ने कहा कि थर्ड फ्रंट की दुकान वाले पूर्वी इलाके की बर्बादी का कारण है ।
मोदी ने कहा कि उड़ीसा से 21 कमल खिलने चाहिए। उड़ीसा से भाजपा के सांसद नहीं होंगे तो विकास कैसे होगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का मॉडल ही देश के विकास के लिए सही। मोदी ने कहा कि जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई, भाजपा 60 महीने में काम करके दिखाएगी।
उन्होंने कहा कि 100 दिन के बाद दिल्ली में सरकार बदल जाएगी। उड़ीसा के विकास के लिए परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेहनत करने का जज्बा हो तो दुनिया बदली जा सकती है। उन्होने कहा कि जो लोग दिल्ली में तीसरे मोर्चे की वकालत करते रहते हैं, मैं उन नेताओं से कहता हूं कि जरा हेलिकॉप्टर लेकर रैली का एक चक्कर लगा लें। पता चल जाएगा कि ओडिशा के लोग क्या चाहते हैं।
मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोग हमारे यहां सबसे ज्यादा हैं। खासकर सूरत में। उसमें से ज्यादातर लोग गंजाम जिले हैं। गंजाम मुख्यमंत्री का जिला है। आखिर क्या कारण है कि मुख्यमंत्री के जिले के लोग बाहर जाने को मजबूर हैं। उन्होंने पटनायक पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने 14 साल में ओडिशा को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है।
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 14:48