कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश में हैं पवार : मुंडे

कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश में हैं पवार : मुंडे

मुंबई : भाजपा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शरद पवार और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह एनसीपी प्रमुख की चाल है ताकि वह सीट साझेदारी से जुड़ी बातचीत में कांग्रेस पर दबाव बना सकें।

वरिष्ठ पार्टी नेता गोपीनाथ मुंडे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मोदी और पवार के बीच किसी तरह की मुलाकात की कोई सूचना मुझे नहीं है।’ गौरतलब है कि एक मराठी अखबार में आज पहले पन्ने पर खबर छपी थी कि पवार और मोदी की मुलाकात हुई है। मुंडे ने कहा कि यह पवार की चाल है ताकि वह लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस से ज्यादा सीटें ले सकें।

भाजपा नेता ने कहा, ‘एनसीपी से कोई बातचीत नहीं हुई है। हम एनसीपी के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते। हम (शिवसेना, भाजपा, आरपीआई, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और राष्ट्रीय समाज पार्टी) अपने बलबूते चुनाव जीतने में सक्षम हैं। हमें कोई नया गठबंधन सहयोगी नहीं चाहिए।’ मुंडे ने यह भी कहा कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को मोदी के प्रति ‘सहानुभूति’ व्यक्त करने की कोई जरूरत नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 1, 2014, 00:00

comments powered by Disqus