Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 16:22

नागपुर : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के कार्यक्रम में शामिल हुए राकांपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि ‘राजनीति में कोई भी अछूत नहीं है।’ गडकरी ने इस मौके पर अपने पूर्ति समूह की व्यापारिक योजनाएं पेश की।
पवार ने कल रात गडकरी के कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘राजनीति तथा सामाजिक कार्य में कोई अछूत नहीं होना चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पूर्ति समूह उस समय सुखिर्यों में आया था जब उसमें मुखौटा कंपनियों द्वारा निवेश किये जाने की बात सामने आयी थी। इससे अंतत: गडकरी को भाजपा अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था।
इस मौके पर गडकरी ने देशभर में 100 पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए एस्सार समूह के साथ समझौते की घोषणा की। इन पेट्रोल पंपों से इथेनॉल मिले पेट्रोल की बिक्री होगी जिसकी कीमत सरकारी तेल कंपनियों से दो रूपये प्रतिलीटर कम रहेगी।
पूर्ति समूह गन्ने की खोई और अन्य जैव कचरे से इथेनॉल बनाती है। गडकरी और पूर्ति ने जैवईंधन मिश्रित विमान ईंधन बनाने के लिए आईआईटी समूह द्वारा एक अनुसंधान को प्रायोजित किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 16:17