मोदी शपथग्रहण: शरीफ के निर्णय का PDP ने किया स्वागत

मोदी शपथग्रहण: शरीफ के निर्णय का PDP ने किया स्वागत

श्रीनगर : निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के फैसले का का स्वागत करते हुए पीडीपी ने शनिवार को उम्मीद जतायी कि यह भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक नई शुरुआत होगी जिससे कश्मीर और अन्य मुद्दों के समाधान पर प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बयान में कहा, ‘‘हम मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री अपने अपने देशों की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और उपमहाद्वीप में गौरवशाली और दीर्घकालिक शांति की जरूरत पर सकारात्मक रूख अपनाएंगे।’’

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू शांति प्रक्रिया के रूकने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस नयी शुरुआत को कश्मीर और अन्य मुद्दों के समाधान का नेतृत्व करना चाहिए तथा नियंत्रण रेखा पर विश्वास बहाली उपायों को आगे बढ़ाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 24, 2014, 18:23

comments powered by Disqus