Last Updated: Friday, October 25, 2013, 22:19
पटना : तकरीबन तीन साल पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई अन्य शीर्ष नेताओं के लिए आयोजित रात्रि-भोज को रद्द करने का मुद्दा भाजपा ने आज एक बार फिर उठाया और कहा कि रविवार को पटना में होने वाली रैली को कामयाब बनाकर जनता इस ‘अपमान’ का बदला लेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां आरोप लगाया कि नीतीश ने मुस्लिम वोट बैंक की खातिर आखिरी पलों में भाजपा नेताओं के लिए आयोजित रात्रि-भोज रद्द कर दिया था। हुसैन ने दावा किया कि मोदी की रैली को कामयाब बनाने के लिए मुसलमान बड़ी तादाद में आएंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों में मोदी का खौफ पैदा करने की कोशिश की जाती रही है।
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि राज्य भर से रैली में शिरकत करने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जब हुसैन से यह पूछा गया कि आपको क्यों लगता है कि जदयू रैली की राह में रोड़े अटकाने की कोशिश कर सकती है, इस पर उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी की रग-रग से वाकिफ हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि हुंकार रैली से नीतीश का ‘अहंकार’ चूर-चूर हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 22:19