मिर्ची स्‍प्रे कांड: राजगोपाल ने सांसदों से माफी मांगी

मिर्ची स्‍प्रे कांड: राजगोपाल ने सांसदों से माफी मांगी

मिर्ची स्‍प्रे कांड: राजगोपाल ने सांसदों से माफी मांगीनई दिल्ली : तेलंगाना विधेयक के खिलाफ लोकसभा में प्रदर्शन के दौरान काली मिर्च का स्प्रे छिडकने के बाद सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले एल राजगोपाल ने उनके कृत्य के कारण हुई ‘परेशानी’ पर सभी सांसदों से माफी मांगी है।

राजगोपाल ने एक पत्र में लिखा है कि गत 13 फरवरी को लोकसभा में मेरे कृत्य से आपलोगों को हुई परेशानी के लिये मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं। चाहे जो भी वजह या परिस्थिति रही हो, मैं अपने आचरण को जायज नहीं ठहराउंगा। राजगोपाल का यह पत्र 18 फरवरी का है। उसी दिन उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को भेजा था जिन्होंने अगले दिन उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।

सीमांध्र क्षेत्र से कांग्रेस के निष्कासित नेता ने हालांकि कहा कि वह ‘खुश’ हैं कि उनके अनेक साथी सांसदों ने आंध्र प्रदेश की एकजुटता बनाये रखने की जरूरत को समझा। 50 वर्षीय उद्योगपति राजनीतिक नेता ने कहा कि मैंने कभी भी राजनीतिक फायदे के लिये आंध्र प्रदेश का मामला नहीं उठाया हालांकि मैं राज्य को एकजुट रखने में विफल रहा, मैंने सभी तेलगु लोगों के बीच शांति, सद्भाव और एकता लाने का प्रयास किया था।

लोकसभा में गत सप्ताह उस समय अभूतपूर्व अफरा तफरी मच गई थी जब विजयवाडा से सांसद रहे राजगोपाल ने लोकसभा में काली मिर्च का स्प्रे कर दिया था। सभी राजनीतिक दलों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और कहा था कि वे अध्यक्ष द्वारा लिये गये किसी निर्णय का विरोध नहीं करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ने उनके आचरण को लोकतंत्र पर धब्बा बताते हुए यह मामला लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सुपुर्द कर दिया था जिसे दंडात्मक कार्रवाई करने का अधिकार है। इसके बाद राजगोपाल ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। संप्रग सरकार के खिलाफ अविश्वास मत प्रस्ताव पेश करने के कारण उन्हें सीमांध्र के पांच सदस्यों के साथ कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 20, 2014, 22:23

comments powered by Disqus