PM ने सफल चुनाव के लिए करजई को बधाई दी

PM ने सफल चुनाव के लिए करजई को बधाई दी

PM ने सफल चुनाव के लिए करजई को बधाई दीनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को टेलीफोन करके राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिंह ने करजई के निजी नेतृत्व और साहस, अफगानिस्तान की जनता के संकल्प और प्रतिबद्धता की भी सराहना की। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘राष्ट्रपति करजई ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि भारत की ओर से निंततर मिली मदद के लिए अफगानिस्तान आभारी है।’ करजई ने कहा कि अफगान जनता भारत को एक सच्चा दोस्त मानती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आगे भी अफगानिस्तान के साथ खड़ा रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 22:26

comments powered by Disqus