Last Updated: Saturday, November 16, 2013, 22:17
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत रत्न के लिए चुने जाने पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बधाई दी। सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि सचिन युवाओं के लिए एक आइकन और आदर्श हैं।
प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर को भविष्य के लिये शुभकामनायें दीं।
जबकि सोनिया ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘सचिन महानतम युवा आइकन में से एक और निश्चित तौर पर खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं।’’ सोनिया ने विख्यात वैज्ञानिक और भारत रत्न के लिए चुने गए प्रोफेसर सीएनआर राव को भी बधाई दी।
First Published: Saturday, November 16, 2013, 20:23