Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 14:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा ने केंद्र सरकार से अपने पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए पुख्ता सुरक्षा की मांग की है। पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी को केंद्र द्वारा पूरी सुरक्षा दी जानी चाहिए। वह आतंकियों के निशाने पर हैं, यह बात सरकार भी जानती है।
इसपर गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का उदाहरण देते हुए भाजपा पर यह कहते हुए निशाना साधा, `मैं एनडीए को बताना चाहता हूं कि जब वे सत्ता में थे तब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सुरक्षा के लिए एक सब इंस्पेक्टर भी नहीं दिया गया था। शायद इसीलिए उन्होंने अपनी जान गंवा दी।` दरअसल, 1991 में राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार सत्ता में थी, जिसे बाहर से भाजपा का समर्थन मिल रहा था।
गौरतलब है कि पटना में हुए धमाके के बाद बीजेपी ने अपने पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। भाजपा ने कहा है कि पटना में उसकी रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार विस्फोट प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के अन्य नेताओं को समाप्त करने का एक प्रयास था। पार्टी ने केंद्र और बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार दोनों पर खुफिया चूक के अलावा इस आयोजन के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने में ढिलाई और घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह रैली में मौजूद भाजपा नेताओं को समाप्त करने की कोशिश थी। यह रैली में मौजूद लोगों को गंभीर चोट पहुंचाने की एक कोशिश थी। अगर नेताओं और श्रोताओं ने धैर्य और संयम से काम नहीं लिया होता तो वहां भगदड़ मच सकती थी।
First Published: Wednesday, November 6, 2013, 14:19