पीएम ने दीपा दासमुंशी से अनशन खत्म करने को कहा

पीएम ने दीपा दासमुंशी से अनशन खत्म करने को कहा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी से आग्रह किया कि वह रायगंज में एम्स जैसा चिकित्सा संस्थान स्थापित करने की मांग को लेकर किए जा रहे अनशन को खत्म करें।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सिंह ने दीपा से बात की है और अनशन खत्म करने का कहा। दीपा का अनशन शुक्रवार को कोलकाता में आरंभ हुआ था।

दीपा ने बीते शुक्रवार को दावा किया था कि वाम और ममता बनर्जी सरकार ने रायगंज में चिकित्सा संस्थान स्थापित करने के प्रस्ताव के कार्यान्वयन को रोक दिया।

उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए केंद्र और संबंधित स्थल के किसानों से मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इसकी स्थापना नहीं कर रही है। दीपा रायगंज से सांसद हैं। (एजेंसी)


First Published: Sunday, February 2, 2014, 13:57

comments powered by Disqus