Last Updated: Friday, June 6, 2014, 15:28

नई दिल्ली : चापलूसी की संस्कृति पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा सांसदों से कहा कि वे उनके (मोदी के) और अन्य नेताओं के पैर छूने की आदत से बचें और सदन में अपने क्षेत्र की बात करें। प्रवक्ता की तरह बात करने से परहेज करें।
संसद के केन्द्रीय कक्ष में भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने उनसे कहा कि वे किसी के पैर न छुएं और न ही चापलूसी करें। सूत्रों ने कहा कि मोदी का इशारा उन नये सांसदों की ओर था, जो उनसे मिलने पर उनके पैर छू रहे थे। उन्होंने सांसदों से कड़ी मेहनत करने और हुनरमंद बनने की सलाह दी।
गांधी परिवार के आसपास कथित चापलूसों की फौज को लेकर कांग्रेस अकसर भाजपा के निशाने पर रही है। राजनीतिक परिवारों द्वारा संचालित कुछ क्षेत्रीय दलों के मामले में भी पैर छूने और चापलूसी की परंपरा रही है। मोदी ने इससे अलग अपने सांसदों को निर्देश दिया, ‘मेरे पैर मत छुएं।’ सूत्रों ने बताया कि मोदी ने अपने सांसदों से कहा कि वे लोकतंत्र के मंदिर में अपने कौशल को बढ़ाकर जानकारी के साथ आएं और अच्छे सांसद बनें। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 15:28