Last Updated: Monday, June 2, 2014, 10:30
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलंगाना गठन की सराहना की और राज्य को प्रगति की नई उंचाइयों तक पहुंचने में केंद्र की पूरी सहायता मुहैया कराने का वादा किया। उन्होंने 29वें राज्य का पहला मुख्यमंत्री बनने पर के चंद्रशेखर राव को बधाई दी और वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने ट्वीट किया, भारत को मिला एक नया राज्य। हम अपने 29 वें राज्य के तौर पर तेलंगाना का स्वागत करते हैं। आगामी वर्षों में हमारी विकास यात्रा में तेलंगाना मजबूती देगा। उन्होंने कहा है, केंद्र राज्य को प्रगति की नयी उंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रदेश की जनता और तेलंगाना सरकार को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाता है।
वर्षों के संघर्ष और कई लोगों के बलिदान के बाद तेलंगाना के जन्म का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, हम आज उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, राज्य की विकास यात्रा के लिए लोगों को मेरी शुभकामनाएं। नवगठित राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री के तौर पर के चंद्रशेखर राव ने आज शपथ ली। तेलंगाना में राष्ट्रपति शासन हटाने की अधिसूचना आज सुबह जारी की गयी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 10:30