भाजपा कार्यकर्ताओं की बल्ले-बल्ले, PM मोदी बाटेंगे बोनस

भाजपा कार्यकर्ताओं की बल्ले-बल्ले, PM मोदी बाटेंगे बोनस

भाजपा कार्यकर्ताओं की बल्ले-बल्ले, PM मोदी बाटेंगे बोनसज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : लगता है भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अच्छे दिन आ गए हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान की गई कड़ी मेहनत का इनाम उन्हें मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय के कार्यकर्ताओं को तीन महीने का वेतन बतौर बोनस उन्हें वितरित करने वाले हैं। बोनस वितरित करने के लिए पीएम मोदी पार्टी मुख्यालय का दौरा करेंगे।


बोनस का लाभ जिन कार्यकर्ताओं को मिलेगा उनमें कार्यालय के कर्मचारी, निजी सहायक, कंप्यूटर चालक और सफाई कर्मी शामिल हैं।

ज्ञात हो कि मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर पार्टी के महासचिवों की बैठक बुलाई थी जिसमें कर्माचारियों को इनाम के तौर पर बोनस देने का फैसला किया गया। इसके अलावा बैठक में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में भी चर्चा की गई।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में मोदी ने प्रशासन में सुधार और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी महासचिवों के सुझाव लिए। मोदी ने पार्टी नेताओं से लोग और सरकार के बीच सेतु के रूप में काम करने के लिए कहा। पीएम बनने के बाद मोदी की इस तरह की यह पहली बैठक थी।

समझा जाता है कि यह बैठक यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि हाल के लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिले व्यापक जनादेश के परिप्रेक्ष्य में भाजपा की संगठनात्मक क्षमता कमजोर न हो। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कहा कि उद्देश्य पार्टी को गतिशील रखने का है और यह भी उद्देश्य है कि जबर्दस्त विजय के बाद उत्साह कम न होने पाये।

पार्टी महासचिव वरुण गांधी ने बैठक के बाद ट्वीट किया.. पार्टी महासचिवों की बैठक में सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायक संदेश से प्रेरित हुआ कि पार्टी और देश की सेवा नये जोश के साथ करनी है। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने पार्टी महासचिवों से कहा कि वे जमीनी स्तर पर आम आदमी से संपर्क बनाये रखते हुए सरकार और आम आदमी के बीच सेतु की तरह काम करना जारी रखें। बैठक के दौरान यह चर्चा भी हुई कि प्रभावी शासन और सुशासन के लिए आम आदमी और पार्टी समर्थकों की ओर से सरकार को दिये जाने वाले सुझावों को शामिल करने के लिए क्या तंत्र बनाया जाए।

सूत्रों ने बताया कि करीब 90 मिनट चली बैठक में प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं से यह भी कहा कि वे महाराष्ट्र और हरियाणा में इस साल के अंत में तथा झारखंड, जम्मू कश्मीर और बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी करें। इसके अलावा उन्होंने उनसे यह भी कहा कि 2016 में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के चुनावों के लिए तैयार रहें।

बैठक में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, महासचिव (संगठन) रामलाल और अमित शाह, अनंत कुमार, धर्मेन्द्र प्रधान, वरुण गांधी, राजीव प्रताप रूडी, थावरचंद गहलोत, जे पी नडडा, तापिर गाओ और मुरलीधर राव शामिल हुए। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 14:32

comments powered by Disqus