मोदी की पहली विदेश यात्रा,15 जून को भूटान जाएंगे

मोदी की पहली विदेश यात्रा,15 जून को भूटान जाएंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून से दो दिन की भूटान यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि मोदी भूटान जाएंगे और प्रमुख द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर हिमालयी राष्ट्र के नेतृत्व से बातचीत करेंगे।

यात्रा इस बात को दर्शाती है कि भारत भूटान के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने 26 मई को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था। शपथ ग्रहण के बाद मोदी ने भूटानी नेता के साथ अल्पावधि की द्विपक्षीय बैठक की थी।

भूटान के बाद मोदी जापान की यात्रा पर जुलाई में जाएंगे। प्रधानमंत्री के मध्य जुलाई में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील जाने की भी संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 18:46

comments powered by Disqus