Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 11:01
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : आगामी सितंबर के महीने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की वाशिंगटन डीसी में मुलाकात हो सकती है। मुलाकात की किसी एक तारीख पर मुहर लगनी अभी बाकी है, लेकिन ओबामा का न्योता मोदी ने कबूल कर लिया है।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने के बाद विदेश नीति पर लिए गए अब तक के सबसे बड़े फैसले में नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात का वक्त तय कर लिया है। मोदी इस साल सितंबर के अंतिम हफ्ते में वाशिंगटन डीसी में ओबामा से मुलाकात करेंगे।
मालूम हो कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें फोन करके बधाई दी थी और वाशिंगटन आने का न्योता भी दिया था, ताकि दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत किया जा सके। गौरतलब है कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद अमेरिका ने 2005 में मोदी का वीजा रद्द कर दिया था और उनके अमेरिका में दाखिल होने पर पाबंदी लगी दी गई थी।
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपने एक बयान में कहा था कि ओबामा प्रशासन भारत के नए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करने के लिए उत्सुक है। भारत के नए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए केरी ने यह संदेश अमेरिका में भारतीय राजदूत एस. जयशंकर को दिया था। जयशंकर ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा के लिए उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स से भी मुलाकात की।
नई दिल्ली में भारत के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के शपथ ग्रहण करने के बाद केरी की शीर्ष भारतीय राजनयिक से यह पहली मुलाकात थी।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने बताया विदेश मंत्री ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी और भारत की नई सरकार को यह कहते हुए शुभकामनाएं दीं थी कि ओबामा प्रशासन अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक है।
First Published: Thursday, June 5, 2014, 08:21