Last Updated: Monday, June 2, 2014, 09:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) अपनी मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कुशल प्रशासन और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि मोदी अपने 10 सूत्री एजेंडे को लेकर मंत्रिपरिषद के साथ बैठक कर रहे हैं। इस एजेंडा में निवेश बढ़ाने, बुनियादी ढांचा से जुड़ी परियोजनाओं को समय सीमा पर पूरा करने और प्राकृतिक संसाधनों का दोहन शामिल है। इसमें निर्णयों को लागू करने में अफसरशाही को छूट देने की बात भी कही गई है। मोदी ने कुछ दिन पहले ही मंत्रियों को अगले 100 दिन का एजेंडा तय करने का निर्देश दिया था। प्रधानमंत्री ने शनिवार को उन अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूहों (ईजीओएम) और मंत्री समूहों को समाप्त कर दिया था जिन्हें यूपीए सरकार ने गठित किया था।
इससे पहले रविवार को अत्यंत व्यस्त रहे। रविवार को सरकारी और पार्टी की बैठकों में वे व्यस्त रहे। पीएमओ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री हालांकि साउथ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में नहीं गए और 7 रेस कोर्स रोड स्थित अपने सरकारी आवास से ही काम किया।
सुबह काम में व्यस्त रहने के बाद प्रधानमंत्री ने मेल-मुलाकातों का दौर शुरू किया और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के साथ मुलाकात की। राजन उनसे मिलने पहुंचे थे। इसके बाद मोदी उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे।पीएमओ के अधिकारी ने दोनों मुलाकातों को औपचारिक बताया है।
उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मोदी भाजपा मुख्यालय अशोक रोड पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए धन्यवाद दिया। 300-350 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सर्वोच्च होते हैं और उन्हीं के कठिन परिश्रम के बल पर वे प्रधानमंत्री बन पाए हैं।
First Published: Monday, June 2, 2014, 09:25