पीएम ने तमिलों की भावनाओं का सम्मान किया है: वासन

पीएम ने तमिलों की भावनाओं का सम्मान किया है: वासन

नमक्कल (तमिलनाडु) : जहाजरानी मंत्री जी के वासन ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्रीलंका में आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम ) में भाग नहीं लेने का निर्णय लेकर तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है।

उन्होंने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद कोलंबो गए हैं क्योंकि तमिलनाडु के मछुआरों पर हमले के मसले और तमिलों की समस्या का समाधान केवल केंद्र ही खोज सकता है। वासन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में भाग न लेकर तमिलों की भावनाओं का सम्मान किया है।

तमिलनाडु में राजनीतिक दल मांग कर रहे हैं कि भारत 2009 में लिट्टे के खिलाफ संघर्ष के दौरान श्रीलंका में हुए कथित युद्ध अपराधों के विरोध के तौर पर चोगम का पूरी तरह से बहिष्कार करे। तमिलनाडु विधानसभा ने चोगम में भारत की भागीदारी को लेकर 12 नवंबर को ‘खेद’ प्रकट किया था जबकि द्रमुक प्रमुख एम करणानिधि ने खुर्शीद की यात्रा को ‘गलत’ करार देते हुए कहा कि इस मामले में तमिल लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

वासन ने चार दिसंबर को यारकौद विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के मामले में कहा कि कांग्रेस आलाकमान जल्द ही अपना रख स्पष्ट कर देगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 16:06

comments powered by Disqus