प्रधानमंत्री 17 को करेंगे औपचारिक विदाई संबोधन!

प्रधानमंत्री 17 को करेंगे औपचारिक विदाई संबोधन!

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 17 मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राष्ट्र के नाम विदाई संबोधन करेंगे। इसी के साथ एक दशक तक सत्ता के शिखर पर उनके कार्यकाल का पटाक्षेप हो जाएगा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। 16 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आ जाने के एक दिन बाद वे अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

अपना और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार का इस्तीफा सौंपने के पहले प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएमओ के एक अधिकारी ने बताया, वे संभवत: 17 मई की दोपहर को राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

मनमोहन सिंह अपने बाद की सरकार के शपथ लेने तक कार्यवाहक की भूमिका में रहेंगे। अधिकारी ने बताया कि नए प्रधानमंत्री के शपथ लेने के बाद मौजूदा 7 रेस कोर्स रोड स्थित आवास को खाली कर नए आवास 3 मोती लाल नेहरू मार्ग चले जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को साउथ ब्लाक स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री का आखिरी कार्यदिवस था और उनके कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 23:32

comments powered by Disqus