Last Updated: Friday, January 3, 2014, 16:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शुक्रवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता अरुण जेटली ने कहा कि यूपीए सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की शुक्रवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ औपचारिकता मात्र थी जिसमें उनके पास कहने या साबित करने के लिए कुछ भी नहीं था।
बीजेपी नेता अरुण जेटली ने पार्टी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को कहा कि पीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी और सरकार की नाकामी कबूल की। उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया कि पीएम के इस पीसी का क्या मतलब था। जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को नहीं रोक पाने, बेरोजगारी बढ़ने और महंगाई को नहीं रोक पाने की बात कबूल की है। जेटली ने कहा कि भ्रष्टाचार पर पीएम का तर्क बेतुका है। उन्होंने कहा कि पीएम का तर्क एक अपराधी भी अपना सकता है।
उन्होंने कांग्रेस शासित यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि पीएम अपने पक्ष में तर्क ढूंढते रहे। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार पूरी तरह विफल रही है। जेटली ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में मनमोहन सिंह बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ने से रोक नहीं पाए। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर पीएम के बयान पर विरोध जताया और कहा उनका बयान पीएम पद की गरिमा के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि पीएम की शब्दावली आपत्तिजनक थी।
First Published: Friday, January 3, 2014, 16:00