नरेंद्र मोदी पर प्रधानमंत्री का बयान हास्‍यास्‍पद: राजनाथ सिंह

नरेंद्र मोदी पर प्रधानमंत्री का बयान हास्‍यास्‍पद: राजनाथ सिंह

नरेंद्र मोदी पर प्रधानमंत्री का बयान हास्‍यास्‍पद: राजनाथ सिंहज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान की निंदा की कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी देश के लिए ‘विनाशकारी’ साबित होंगे।

प्रधानमंत्री की ओर से भाजपा के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आज दिए गए तीखे बयान पर टिप्पणी करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से हास्यास्पद है। मैं इस बयान की पूरी तरह से निंदा करता हूं। इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।

गौर हो कि मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि उनका प्रधानमंत्री बनना देश के लिए ‘विनाशकारी’ साबित होगा।
लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने दो कार्यकालों के दौरान आज सवालों के जवाब में कहा कि मैं ईमानदारी से मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जो कह रहे हैं, वह होने वाला नहीं है। उनसे सवाल किया गया था कि क्या वह मानते हैं कि भारी समर्थन की लहर के चलते मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

राजनाथ सिंह ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी ने गुजरात को मॉडल स्‍टेट बनाया है। उन्हें कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है। इसके बावजूद पीएम की ओर से ऐसा बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि मनमोहन सिंह ने सभी मुद्दों पर चर्चा नहीं की। राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर यूपीए सरकार पूरी तरह विफल रही, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की। यूपीए के शासन के दौरान महंगाई और भ्रष्‍टाचार चरम पर पहुंच गया लेकिन मनमोहन सिंह ने इस पर चुप्‍पी साधे रखी। यूपीए के शासनकाल में आर्थिक विषमता बढ़ी, लेकिन उन्होंने इस मामले पर भी कुछ नहीं बोला। यूपीए का शासन पूरी तरह विफल साबित हुआ है।

राजनाथ ने कहा कि 2002 में जो कुछ भी हुआ, वह दुखद था, लेकिन जब विशेष जांच दल (एसआईटी) और न्यायालय ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है, तो इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है कि अगली सरकार संप्रग की नहीं होगी और इसलिए उन्होंने खुद को तीसरे कार्यकाल से अलग कर लिया है। उन्होंने मनमोहन सिंह ने बयान की निंदा करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने संप्रग सरकार में सत्ता के दोहरे केंद्र की बात कबूली है।

First Published: Friday, January 3, 2014, 14:26

comments powered by Disqus