मुंडे की मौत की CBI जांच का फैसला प्रधानमंत्री करेंगे: गडकरी

मुंडे की मौत की CBI जांच का फैसला प्रधानमंत्री करेंगे: गडकरी

मुंडे की मौत की CBI जांच का फैसला प्रधानमंत्री करेंगे: गडकरीज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्र सरकार के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि गोपीनाथ मुंडे की मौत को लेकर सीबीआई जांच का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। गडकरी ने इस मसले पर कहा है कि लोगों के मन में अगर कोई शंका है तो इसका समाधान होना चाहिए।

सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘कल मैंने प्रधानमंत्री और मुंडे के परिवार से बात की। मामले में प्रधानमंत्री निर्णय लेंगे और सच सामने आएगा।’ गडकरी ने कहा कि अगर लोगों के दिमाग में कोई संदेह है तो दूर होना चाहिए। अनेक नेताओं ने मुंडे के साथ हुई दुर्घटना के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

गौर हो कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी गोपीनाथ मुंडे की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। बुधवार को मुंडे के अंतिम संस्कार में आए उनके अनेक समर्थकों ने दुर्घटना में अपने नेता की मौत की सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्य मंत्रियों - हषर्वर्धन पाटिल और छगन भुजबल को बाधित करने की कोशिश की थी। महाराष्ट्र भाजपा नेता प्रकाश शेंडगे ने भी मुंडे की मौत के कारण निर्धारित करने के लिए जांच की मांग की। बीजेपी के राज्य प्रवक्ता अवधूत वाघ ने भी दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और महाराष्ट्र से पिछड़ा वर्ग के लोकप्रिय नेता गोपीनाथ मुंडे का 3 जून को दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना के बाद कई अंदरूनी चोटें लगने के कारण निधन हो गया था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)





First Published: Thursday, June 5, 2014, 17:50

comments powered by Disqus