प्रधानमंत्री कार्यालय ने बदला अपना ट्विटर खाता, बीजेपी ने की निंदा

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बदला अपना ट्विटर खाता, बीजेपी ने की निंदा

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बदला अपना ट्विटर खाता, बीजेपी ने की निंदानई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय ने भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने से दो दिन पूर्व मंगलवार को अपना ट्विटर खाता बदल दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री कार्यालय के इस कार्य को अनैतिक और असम्मानजनक बताया।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान इस ट्विटर खाते `पीएमओइंडिया` को खोला गया था, जिसे बदलकर `पीएमओइंडियाआर्काइव` कर दिया गया। भाजपा की सूचना एवं प्रौद्योगिकी इकाई के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर खाते का नाम बदले जाने से एक बार तो दुनिया को लगा कि भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय है ही नहीं, या इसमें निरंतरता का अभाव है।

उन्होंने आगे लिखा कि शासन की सुचारुता तथा सभी सरकारी संपत्तियां भारतीय संविधान की पहचान हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्विटर खाता भी राष्ट्रीय संपत्ति है। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने ट्वीट किया कि हमारे सभी कार्यालयी संचारों को सूचना के अधिकार के तहत संगृहीत कर दिया गया है। इस पर कॉपीराइट अधिकार और नियंत्रण हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय के पास ही रहेंगे।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यापय ट्विटर कार्यालय के संपर्क में बना हुआ है। हम अपने आधिकारिक खाते को सरेंडर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के इस कार्य पर कई ट्विटर पर अनेक नाराजगी भरे ट्वीट देखने को मिले। जी. श्रीकृष्णप्रसाद ने लिखा कि सत्ता से बाहर जा रहे प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम ने इसे क्यों परिवर्तित किया? इसके पीछे उनका क्या तर्क है? इसे प्रधानमंत्री कार्यालय का आधिकारिक अकाउंट समझा जाता रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 10:20

comments powered by Disqus