Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 22:13
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा एक नया ट्विटर अकाउंट शुरू करने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। पीएमओ का पहले से ही एक ट्विटर अकाउंट है, ऐसी स्थिति में एक नया अकाउंट शुरू करने को लेकर भाजपा ने विरोध जताया है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालने से ठीक पहले यह विवाद पैदा हुआ है और भाजपा ने पीएमओ के कदम को ‘‘गैर-कानूनी और शर्मनाक’’ करार दिया है।
दरअसल, पीएमओ के ट्विटर अकाउंट का पता ‘ऐटपीएमओइंडिया’ से बदलकर ‘ऐटपीएमओइंडियाआर्काइव’ कर दिया गया जिससे ‘ऐटपीएमओइंडिया’ पर डाली गई सारी सामग्री और 12.4 लाख फॉलोवर खुद ब खुद ‘ऐटपीएमओइंडियाआर्काइव’ में आ गए।
भाजपा ने कहा कि मूल ट्विटर अकाउंट एक ‘‘राष्ट्रीय डिजिटल संपत्ति’’ है और वह मनमोहन सिंह का अकाउंट नहीं है। ऐसे में उस अकाउंट को नई सरकार को सौंप देना चाहिए था।
निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने इस कदम पर कहा, ‘‘हमारे सभी आधिकारिक संवाद सूचना का अधिकार कानून के तहत अभिलेखित किए गए हैं। कॉपीराइट एवं नियंत्रण कार्यालय के पास ही हैं। यह कार्यालय का अकाउंट है और कार्यालय ही इसे संचालित कर रहा है।’’ सत्ता पर काबिज होने को तैयार भाजपा ने पीएमओ के कदम का कड़ा विरोध किया है।
पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘‘ऐटपीएमओइंडिया’ वाला ट्विटर अकाउंट एक राष्ट्रीय डिजिटल संपत्ति है। निवर्तमान टीम जिस तरह ‘ऐटपीएमओइंडिया’ अकाउंट को संचालित कर रही है, वह शर्मनाक, अनैतिक और गैर-कानूनी है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 22:13