नए साल के पहले सप्‍ताह में मनमोहन सिंह दे सकते हैं इस्‍तीफा!

नए साल के पहले सप्‍ताह में मनमोहन सिंह दे सकते हैं इस्‍तीफा!

नए साल के पहले सप्‍ताह में मनमोहन सिंह दे सकते हैं इस्‍तीफा!ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नए साल के पहले सप्‍ताह में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार में मंगलवार को छपी खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नए साल के पहले सप्ताह में अपना इस्तीफा दे सकते हैं और राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री बन सकते हैं। गौर हो कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 3 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

उच्‍च सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आज इस तरह की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि ये सारी बातें गलत हैं। पीएमओ ने एक अखबार में छपी उस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लोकसभा चुनाव से पहले ही अपना पद छोड़ सकते हैं। पीएमओ ने मनमोहन सिंह के इस्तीफे की पेशकश को लेकर आई खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया है। अखबार में इस बात का भी जिक्र है कि इस्तीफे की घोषणा आगामी तीन जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस में किया जा सकता है।

अखबार के अनुसार, प्रधानमंत्री अगले आम चुनाव से पहले अपना पद छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। वहीं, पीएमओ ने कहा है कि तीन जनवरी को होने वाली मनमोहन सिंह की प्रेस कांफ्रेंस सिर्फ आगामी चुनाव को लेकर है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री साढ़े चार साल में पहली बार 3 जनवरी को प्रेस काफ्रेंस करेंगे। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति की झलक मिल सकती है।

अपुष्‍ट तौर पर कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मनमोहन सिंह का यह कदम राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट करने के लिए उठाया जा रहा है। वैसे अखबार में जिक्र किया गया है कि कांग्रेस की चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार के चलते मनमोहन सिंह यह कदम उठाने जा रहे हैं क्योंकि राज्य सरकारों ने अपनी हार का ठीकरा पीएम के सिर पर फोड़ा है।

गौर हो कि चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में हुई करारी हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। कांग्रेस के कई बड़े नेता चुनाव से पहले कांग्रेस की तरफ से पीएम उम्मीदवार का नाम घोषित किए जाने की कई बार मांग कर चुके हैं। बीते दिन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी कहा कि कांग्रेस को अपने पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। पार्टी के तमाम बड़े नेता राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में हैं। खुद मनमोहन सिंह भी कह चुके हैं कि राहुल गांधी ही 2014 चुनाव के बाद पीएम उम्मीदवार के सर्वोत्तम दावेदार हैं। उन्‍होंने यह भी कहा था कि वो राहुल की लीडरशिप में काम करने को तैयार हैं। संकेत उसी समय से मिलने लगे थे कि मनमोहन तीसरी बार कांग्रेस के पीएम उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं।

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 11:57

comments powered by Disqus