मनमोहन पूरा करेंगे कार्यकाल, पीएमओ ने दिया अटकलों को विराम

मनमोहन पूरा करेंगे कार्यकाल, पीएमओ ने दिया अटकलों को विराम

मनमोहन पूरा करेंगे कार्यकाल, पीएमओ ने दिया अटकलों को विरामनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। इस संबंध में मीडिया में आई अटकलों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को यह बात कही।

प्रधानमंत्री द्वारा यहां तीन जनवरी को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के फैसले के बाद इस तरह की अटकलें उठने लगी थीं। यह मनमोहन सिंह के मौजूदा कार्यकाल की तीसरी प्रेस कांफ्रेंस होगी। पीएमओ ने चुनाव से पहले प्रधानमंत्री द्वारा पद छोड़ने की अटकल को विराम देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। मीडिया में इस तरह की अटकल लगने लगी थी कि मनमोहन सिंह लोकसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी के लिए रास्ता साफ करते हुए पद छोड़ सकते हैं। कांग्रेस के अंदर भी प्रधानमंत्री पद के पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी को पेश करने के लिए मांग तेज हो रही है।

हाल ही में राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद इस तरह की मांग तेज हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता पी. चिदंबरम ने कल ही कहा था कि कांग्रेस को अगले आम चुनाव के लिए अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर देनी चाहिए। पिछले कुछ दिन से राहुल गांधी भी सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने लोकपाल विधेयक तथा आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले जैसे मुद्दों पर अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी है। प्रधानमंत्री भी कई बार कह चुके हैं कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभालनी चाहिए और वह कांग्रेस उपाध्यक्ष के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं।

उन्होंने सितंबर में रूस में जी-20 की शिखरवार्ता में शामिल होने के बाद वहां से लौटते समय संवाददाताओं से कहा था कि मैंने हमेशा कहा है कि 2014 के चुनावों के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी उपयुक्त पसंद होंगे। मुझे राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में काम करते हुए खुशी होगी। प्रधानमंत्री अपने संवाददाता सम्मेलन में सरकार की नीतियां कमजोर होने संबंधी धारणा को खारिज कर सकते हैं और अपनी सरकार के आलोचकों को जवाब दे सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 14:16

comments powered by Disqus