मीनाक्षी लेखी के खिलाफ पुलिस में शिकायत

मीनाक्षी लेखी के खिलाफ पुलिस में शिकायत

पणजी : `तहलका` के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार का नाम कथित रूप से उजागर करने का आरोप लगाते हुए एक वकील ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी के खिलाफ गोवा पुलिस की अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई। मीनाक्षी ने रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजे अपने जवाब में कहा था कि सोशल मीडिया में पीड़िता के नाम का खुलासा करने के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं।

वकील सुनील कवथानकर ने शिकायत में कहा है कि मीनाक्षी ने चल रहे तरुण तेजपाल प्रकरण का जिक्र करते हुए ट्विटर पर पीड़िता का कुलनाम लिया है, जो भारतीय दंड संहिता की धारा 228ए के तहत एक अपराध है। शिकायत में कहा गया है कि ऐसा कर मीनाक्षी ने न केवल पीड़िता की पहचान उजागर की है, बल्कि भारतीय महिलाओं और कानून के प्रति संवेदनशून्यता भी प्रदर्शित की है। इससे पीड़िता असहज महसूस कर सकती है। पुलिस अपराध शाखा के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि अभी तक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज नहीं की गई है।

रविवार को मीनाक्षी ने पीड़ित युवती के नाम का खुलासा करने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने आयोग से कहा था कि उनके ट्विटर हैंडिल का किसी ने दुरुपयोग किया और आरोप उन पर लगा दिया गया। यह राजनीति से प्रेरित एक चाल है। अपराध शाखा को इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर के खिलाफ ऐसी ही शिकायत मिल चुकी है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की राज्य इकाई की अध्यक्ष हसीबा अमीन ने शिकायत दर्ज कराकर पीड़िता के नाम का खुलासा किए जाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 22:36

comments powered by Disqus