Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 18:01
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि विकास के लिए शांति की जरूरी है, बिना शांति के विकास नहीं हो सकता और उनकी सरकार शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध है।
होटल ताज मानसिहं में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवाज ने कहा, `नई दिल्ली आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। यह एक ऐतिहासिक मौका था। मोदी से मुलाकात अच्छी रही। दोनों देशों को झगड़े की जगह सहयोग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हमारी सरकार सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है।` नवाज ने कहा कि दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता जल्द होगी।
द्विपक्षीय रिश्तों पर नवाज ने कहा, `लाहौर घोषणापत्र से आगे की शुरुआत होगी। वाजपेयी से छूटी बात आगे बढ़ानी है।`
नवाज ने मोदी को ईद के मौके पर पाकिस्तान आने का न्यौता दिया। नवाज ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक समान एजेंडा है।
संवाददाता सम्मेलन के लिए प्रस्तावित समय से करीब ढाई घंटे विलंब से पहुंचने पर नवाज ने मीडियाकर्मियों से माफी मांगी।
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 17:17