निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए प्रमोद तिवारी, कनकलता

निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए प्रमोद तिवारी, कनकलता

लखनऊ : कांग्रेस के नौ बार के विधायक प्रमोद तिवारी तथा समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी कनकलता सिंह को शुक्रवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने विधानभवन के सेंट्रल हाल में तिवारी तथा कनकलता के राज्यसभा के लिये निर्वाचन के प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने बताया कि सपा के दिवंगत नेता मोहन सिंह की बेटी कनकलता निर्वाचन प्रमाणपत्र लेने के लिये नहीं पहुंच सकीं। उनका प्रमाणपत्र सपा के वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी ने ग्रहण किया।

कनकलता ने अपने पिता के निधन से रिक्त हुई सीट तथा तिवारी ने कांग्रेस सदस्य रशीद मसूद के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हुई सीट के लिये पर्चा दाखिल किया था। यह बात दिलचस्प रही है कि विधानसभा में स्पष्ट बहुमत रखने वाली सपा ने मसूद के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हुई सीट पर प्रत्याशी खड़ा करने के बजाय इसे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के लिये छोड़ दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 19:02

comments powered by Disqus