प्रणब मुखर्जी का पश्चिम बंगाल दौरा कल से

प्रणब मुखर्जी का पश्चिम बंगाल दौरा कल से

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरान कल से शुरू होगा जिस दौरान वह जानेमाने शिक्षाविद् आचार्य सतीश चंद्र मुखर्जी के 150वीं जयंती वर्ष समारोह का उद्घाटन करने के साथ ही एक अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रपति भवन की ओर से आज जारी एक बयान में कहा गया है कि मुखर्जी उसी दिन सर आशुतोष मुखर्जी स्मृति व्याख्यान देंगे। मुखर्जी 31 मार्च 1906 से 30 मार्च 1914 तथा उसके बाद चार अप्रैल 1921 से तीन अप्रैल 1923 तक कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति रहे। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति शुक्रवार को दिल्ली लौट आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 15:04

comments powered by Disqus