`वोडाफोन मामला में जानकारी एकत्र करें विभागीय कर्मी`

`वोडाफोन मामला में जानकारी एकत्र करें विभागीय कर्मी`

पटना : केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वोडाफोन के भारत सहित 29 देशों के मोबाइल कॉल, संदेश और ई-मेल टैप संबंधी खुलासे पर विभागीय कर्मियों से विस्तृत जानकारी एकत्र करने को कहा है। रविशंकर ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि उन्हें पटना आने पर इस बारे में जानकारी मिली। उन्होंने अपने विभाग के कर्मियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाने को कहा।

उन्होंने इस बारे में कोई भी घोषणा करने से इंकार करते हुए कहा कि संसद का सत्र जारी है और एक मंत्री के तौर पर वह एक सीमा से बंधे हुए हैं। बीएसएनएल की चर्चा करते हुए रविशंकर ने कहा कि उसके बिहार में विस्तार और विकास की संभावना पर वह विचार करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन ने कल यह खुलासा किया था कि भारत सहित 29 देशों के मोबाइल कॉल, संदेश और ई-मेल संदेशों को बीच में सुनने-देखने के लिए वोडाफोन से सहयोग की मांग की थी।

इस कंपनी के विधि प्रवर्तन सूचना रपट के माध्यम से दी गयी जानकारी में यह नहीं बताया था कि भारत ने कितने आवेदन किये थे। भारतीय कानून के तहत कॉल टैप करने और संचार डाटा से जुड़ी सूचना सार्वजनिक करने की अनुमति नहीं है। वोडाफोन ने यह भी नहीं बताया है कि उसने भारत सरकार के अनुरोध को स्वीकार किया था या नहीं।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, June 7, 2014, 21:44

comments powered by Disqus