नरेंद्र मोदी की रैली के लिए राष्ट्रपति ने बिहार दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव ।President `adjusts` Bihar trip dates for Narendra Modi`s rally

नरेंद्र मोदी की रैली के लिए राष्ट्रपति ने बिहार दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव

नरेंद्र मोदी की रैली के लिए राष्ट्रपति ने बिहार दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संभवत: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पटना में 27 अक्‍टूबर को होने वाली ‘हुंकार रैली’ को देखते हुए उन्हीं दिनों बिहार की राजधानी के अपने दौरे की अवधि कम कर दी है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति का दो दिवसीय बिहार दौरा 26 और 27 अक्तूबर को होना था लेकिन बदले कार्यक्रम के अंतर्गत अब वह 26 अक्तूबर को वहां जाकर उसी दिन लौट आएंगे। राष्ट्रपति ने उनसे आज शिष्टाचार भेंट करने वाले भाजपा नेताओं राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन को यह जानकारी दी।

शाहनवाज ने कहा कि राष्ट्रपति ने हमें बताया कि वह 26 तारीख को दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे लेकिन उसी दिन दिल्ली लौट आएंगे। मोदी की 27 अक्‍टूबर को पटना में होने वाली रैली के दिन ही शहर में राष्ट्रपति का कार्यक्रम रखे जाने को लेकर भाजपा और उसके पूर्व सहयोगी जदयू के बीच तीखी तकरार हुई। भाजपा ने आरोप लगाया कि मोदी की रैली में अड़चने डालने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने जानबूझ कर राष्ट्रपति का कार्यक्रम रखा।

रूडी ने कहा कि भाजपा के नेता 26 अक्‍टूबर को पटना में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वागत करेंगे। भाजपा के लिए यह सम्मान की बात है कि बिहार में एक दिन देश के राष्ट्रपति का स्वागत किया जाए और उसके अगले ही दिन भारत के भावी प्रधानमंत्री का। भाजपा ने कहा कि मोदी की रैली की तारीख 20 मार्च को ही घोषित कर दी गई थी और ऐसे में नीतीश सरकार का कर्तव्य था कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम तय किए जाते समय उन्हें इस तथ्य से अवगत कराया जाता, जो उसने नहीं किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 14:02

comments powered by Disqus