नक्सली हमला: राष्ट्रपति और दलों ने की निंदा

नक्सली हमला: राष्ट्रपति और दलों ने की निंदा

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर मंगलवार को हुए एक बड़े नक्सली हमले पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित राजनीतिक दलों और नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त को भेजे गए एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘अपनी ड्यूटी कर रहे सुरक्षा बलों पर ऐसे अचानक से किए जाने वाले हमलों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।’ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर सुकमा जिले के जीरम नाला इलाके में नक्सलियों की ओर से किए गए हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान और राज्य पुलिस के चार जवान सहित कुल 16 लोग मारे गए।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुरक्षा कर्मियों पर वाम चरमपंथियों की ओर से किए गए हमले के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के जवानों के साथ एक आम नागरिक को भी अपनी जान गंवानी पड़ी एवं कई अन्य जख्मी हुए।’

उन्होंने कहा, ‘एक सभ्य समाज में आतंक और हिंसा की कोई जगह नहीं है। अपनी ड्यूटी कर रहे सुरक्षा बलों पर ऐसे अचानक से किए जाने वाले हमलों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।’ राष्ट्रपति ने राज्य सरकार से अपील की कि वह इस हमले में जान गंवाने वालों के परिजन को हरसंभव सहायता प्रदान करे और घायलों को मेडिकल सहायता मुहैया करायी जाए।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने हमले को ‘कायराना हरकत’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला सुनियोजित था क्योंकि सुरक्षा बल इन इलाकों में जाते रहते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हमले को ‘हिंसा की नादान हरकत’ करार दिया और इस हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों के परिजन के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की।

सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी भाजपा ने इस नक्सली हमले को राजनीतिक मुद्दा बना दिया। भाजपा ने इस हमले को लोकसभा चुनावों को ‘प्रभावित’ करने की कोशिश करार दिया। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हैं...चुनावों से पहले नक्सली ऐसे हमलों को अंजाम देते हैं। विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने ऐसे ही हमले किए थे ताकि चुनावों को प्रभावित किया जा सके पर वे नाकाम साबित हुए।’

प्रसाद ने कहा, ‘एक बार फिर उन्होंने ऐसे समय में हमले को अंजाम दिया है जब लोकसभा चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। पर वे इस बार भी नाकाम साबित होंगे।’ चुनावों से पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों पर नक्सली हमलों की वारदातें होने संबंधी भाजपा के बयान को खारिज करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘यह कहना पूरी तरह अस्वीकार्य है कि ऐसी चीजें चुनावों के दौरान हो सकती हैं। सरकार के फरमान का कड़ाई से पालन होना चाहिए और किसी तरह की नाकामी अस्वीकार्य है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 22:25

comments powered by Disqus