देश में सांप्रदायिक हिंसा पर राष्ट्रपति ने जताई चिंता

देश में सांप्रदायिक हिंसा पर राष्ट्रपति ने जताई चिंता

हैदराबाद : देश के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज इन तनावों से प्रारंभिक चरणों में ही निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन की सामर्थ्य को मजबूती देने की वकालत की।

राष्ट्रपति ने कहा, हमारे पुलिस बलों के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है। देश के कुछ हिस्सों में समुदायों के बीच बैरभाव के साथ चिंता पैदा करने वाली सांप्रदायिक हिंसा का माहौल है।

उन्होंने कहा, इस तरह के तनावों का पता उनके शुरूआती चरणों में ही लगा लेने के लिए और उनसे तत्काल निपटने के जरूरी उपाय करने के लिए हमारे जिला स्तरीय और स्थानीय प्रशासन की सामथ्र्य को मजबूती देने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 5, 2013, 17:07

comments powered by Disqus