राष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा पर राष्ट्र को बधाई दी

राष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा पर राष्ट्र को बधाई दी

राष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा पर राष्ट्र को बधाई दी  नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार को ईद-उल-जुहा के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। यह त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि ईद-उल-जुहा के मौके पर मैं अपने देशवासियों, खास तौर से अपने मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हजरत इब्राहिम द्वारा प्रवर्तित `नि:स्वार्थ बलिदान और क्षमा` की राह का अनुसरण करने पर जोर देते हुए राष्ट्रपति ने कहा है कि ईद-उल-जुआ की मूल भावना `बलिदान और सेवा` है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमें इस दिन की मूल भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए और विश्वबंधुत्व की भावना की ओर प्रेरित होना चाहिए। ईद-उल-जुहा के मौके पर हमें मानव जाति की एकता को याद रखना चाहिए और सांप्रदायिक सौहार्द्र और शांति को कायम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह त्योहार सभी देशवासी हमारी बहुरंगी संस्कृति के दायरे में मनाएं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 19:25

comments powered by Disqus