राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति ने मंगलवार को अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस की खुशी के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही सभी लोगों के लिए शुभ क्रिसमस और समृद्ध नववर्ष की कामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि विश्व में क्रिसमस के इस अवसर पर ईसा मसीह द्वारा मानव जाति के सामने रखे गये महान लक्ष्य का विस्तार हो। साथ ही बेथलहम पर दिखनेवाला सितारा एक बार फिर चमके तथा पृथ्वी पर शांति का मार्ग प्रशस्त हो और लोगों के बीच सद्भावना फैले। मुखर्जी ने कहा कि आइये, इस शुभ दिन पर ईसा मसीह के उस प्रेम और दया की शिक्षा का पुन: आह्वान करें जो शताब्दियों से मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। प्रभु से प्रार्थना है कि उत्सव के इस मौके पर विश्व के सभी लोगों को आर्शीवाद दें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 19:10

comments powered by Disqus