Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 21:13

नई दिल्ली : लोकसभा के 543 सदस्यों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की संख्या 336 भले ही हो लेकिन लगता है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को नियुक्त करने में केवल भाजपा सांसदों की संख्या को ही संज्ञान में लिया है।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में राजग के 15 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और भाजपा संसदीय दल के नेता के तौर पर मोदी के चुनाव की जानकारी देने वाला पत्र उन्हें सौंपा। भाजपा के सदस्यों की संख्या 282 है जो बहुमत के आंकड़े से 10 अधिक है।
पत्र सौंपे जाने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।
राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने आज अपराह्न 3:15 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात की। चूंकि नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है और लोकसभा में भाजपा को बहुमत मिला है, इसलिए राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया और उनसे मंत्रिपरिषद में नियुक्त किये जाने वाले अन्य सदस्यों की सूची भिजवाने का अनुरोध किया।’’
राष्ट्रपति ने मोदी के नियुक्ति पत्र में कहा कि उन्हें आज राजनाथ सिंह से मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने की जानकारी मिली। मुखर्जी ने मोदी को बधाई भी दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 21:13