Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 23:13
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने होली के अवसर पर जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार एकता और मित्रता के बंधन को मजबूत बनाने का अवसर देता है।
प्रधानमंत्री ने संप्रग-2 के कार्यकाल में पहली बार अपने कर्मचारियों के साथ होली मनाई।
होली संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘होली हमारे जीवन में सिर्फ खुशियां और रंग लेकर नहीं आती, यह सभी धर्मों के लोगों के बीच मित्रता और भाईचारे के बंधन को मजबूत करने का अवसर भी लेकर आती है।’ उन्होंने कहा, ‘होली के शुभ अवसर पर मैं सभी साथी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं।’ होली संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि त्योहार देश की एकता, सौहार्द और सहिष्णुता की भावना को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री ने शुभकामना दी, ‘त्योहार सभी के लिए स्वास्थ्य, खुशियां और समृद्धि लाए।’ दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने लोगों को रंगों के त्योहार पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के तमाम रंग भारत की विविधता में एकता को दर्शाते हैं और यही हमारी मजबूती है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आशा करता हूं कि त्योहार सभी को आपसी प्रेम और सौहार्द के बंधन में बांधे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 23:13