स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलिज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित भाजपा नेताओं ने शोक जताया है। मुंडे का आज सुबह सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। मुंडे दिल्ली से मुंबई जाने के लिए निकले थे।

मुंडे के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘उनके निधन से हमने एक ऐसा वरिष्ठ नेता खो दिया जिसने हमेशा आम आदमी के लिए काम किया।’’ उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि मुंडे के निधन की खबर से उन्हें अत्यंत दुख पंहुचा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुंडे महाराष्ट्र के ऐसे विशिष्ट नेताओं में थे जिनका सार्वजनिक जीवन का लंबा और गौरवशाली इतिहास रहा है। उनके निधन से हमने एक विशिष्ट जन सेवक खो दिया है। उनकी कमी हर किसी को खलेगी।’’

पीएम मोदी ने ट्विट कर मुंडे के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, `मुंडे जी के परिवार के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इस दुखद घड़ी में हम मुंडे जी के परिवार के साथ हैं।`

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंडे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘अपने मित्र और सहयोगी गोपनीनाथ मुंडेजी के निधन से मुझे अत्यधिक दुख और सदमा पंहुचा है। वह सही मायनों में जन नेता थे। समाज के पिछड़े वर्ग से आकर वह उंचाइयों पर पंहुचे और जनता की अथक सेवा की।’’ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुंडे का निधन देश के लिए ‘‘अपूरणीय क्षति’’ है।




केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मुंडे के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी मुंडे के परिवार के लिए शोक संवेदना प्रकट की। सुषमा ने ट्विटर पर कहा, `मैं अपने सहयोगी श्री गोपीनाथ मुंडे की अचानक निधन का समाचार सुनकर सदमे में हूं। मैं दुख की इस घड़ी में मुंडे जी के परिवार के साथ हूं।`




महाराष्ट्र के मुंडे के सहयोगी और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर उन्हें श्रद्धांजलि देते समय रो पड़े। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे। वह सही मायनों में महाराष्ट्र के जन नेता थे। मेरा उनसे 42 वर्षों से संबंध रहा है। उनका निधन महाराष्ट्र, देश और मेरे लिए बड़ा आघात है।’’

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मुंडे के निधन पर ट्विट कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। वीके सिंह ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि गोपीनाथ मुंडे जी के निधन का समाचार पाकर मैं दुखी और सदमे में हूं। मुंडे जी के परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।




गौरतलब है कि मुंडे आज सुबह मुंबई जाने के लिए घर से निकले थे। अरविंदो मार्ग पर उनकी कार को पीछे से एक इंडिगो कार ने टक्कर मार दी। यह हादसा अरविंदो मार्ग पर हुआ। हादसे के बाद मुंडे कार में गिर गए। समझा जाता है कि टक्कर लगने के बाद मुंडे सदमे में आ गए और उन्हें हृदयाघात हुआ। मुंडे ने 26 मई को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी। केंद्र में मंत्री बनने के बाद मुंडे अभी अपने निर्वाचन क्षेत्र भी नहीं जा पाए थे। मुंडे महाराष्ट्र के बीड़ से सांसद थे।

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 10:16

comments powered by Disqus