PM, राष्ट्रपति ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

PM, राष्ट्रपति ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को भीमराव आंबेडकर की 123वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कई नेताओं की उपस्थिति में देश के सर्वोच्च पदधारियों ने संसद भवन परिसर में स्थित आंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। आंबेडकर देश के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे।

आंबेडकर का जन्म 1891 में मध्य प्रदेश के महू कस्बे में हुआ था। उन्हें स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री होने का गौरव प्राप्त हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 14:55

comments powered by Disqus