राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने चांडी से सेहत के बारे में पूछा

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने चांडी से सेहत के बारे में पूछा

तिरवनंतपुरम : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से फोन पर बात की और उनकी सेहत के बारे में पूछा।

चांडी को कल कन्नूर में सौर पैनल घोटाले के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान एलडीएफ कार्यकर्ताओं की ओर से किये गये पथराव में सिर और सीने में चोट आई थी और उन्हें यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने चांडी से फोन पर बात की और उनका हालचाल पूछा। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 16:59

comments powered by Disqus