Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 21:23
नई दिल्ली : केन्द्र सरकार 2 जून को एकीकृत आंध्र प्रदेश में लागू राष्ट्रपति शासन को आंशिक रूप से हटा लेगी ताकि टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकें लेकिन सीमांध्र में तब तक राष्ट्रपति शासन लागू रहेगा, जब तक तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू एक सप्ताह बाद कार्यभार नहीं संभाल लेते।
सरकारी सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय और आंध्र प्रदेश सरकार में 2 जून को राज्य के विभाजन को लेकर काफी व्यस्त गतिविधियां चल रही हैं। दो जून की सुबह एक अधिसूचना जारी किये जाने की संभावना है, जिसमें तेलंगाना से राष्ट्रपति शासन हटाने का जिक्र होगा ताकि राव देश के 29वें राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकें।
सूत्रों ने बताया कि अधिसूचना में हालांकि स्पष्ट होगा कि राष्ट्रपति शासन विभाजन के बाद बचे आंध्र प्रदेश में तब तक लागू रहेगा जब तक नायडू 8 या 9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले लेते। मुख्यमंत्री पद से एन किरन कुमार रेडडी के इस्तीफे के बाद आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन इस साल 1 मार्च को लागू किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 21:23