राष्ट्रपति ने दिल्ली में सरकार गठन पर मांगी जानकारी

राष्ट्रपति ने दिल्ली में सरकार गठन पर मांगी जानकारी

राष्ट्रपति ने दिल्ली में सरकार गठन पर मांगी जानकारी नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली में सरकार गठन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी। विधानसभा में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी भाजपा और आम आदमी पार्टी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे सरकार बनाने का दावा नहीं कर रहीं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने और नया चुनाव होने की अटकलों के बीच जंग से पूछा कि वह कैसे इस मुद्दे पर आगे बढ़ रहे हैं। उपराज्यपाल ने भावी कदम की संभावना टटोलने के लिए विशेषज्ञों से चर्चा की है।

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हषर्वर्धन ने अपनी पार्टी का यह रुख दोहराया कि सरकार गठन के लिए उसके पास जरूरी संख्या बल नहीं है जबकि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि उनकी पार्टी ताजा चुनाव का सामना करने को तरजीह देगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 12, 2013, 00:31

comments powered by Disqus