Last Updated: Monday, December 23, 2013, 18:09
हैदराबाद : अनंतपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष आंध्र प्रदेश को संयुक्त बनाए रखने का आग्रह पेश किया गया। राज्य के एक मंत्री ने राष्ट्रपति से यह आग्रह किया।
राज्य के प्राथमिक शिक्षा मंत्री एस.शैलजानाथ ने राष्ट्रपति से अपील की कि तेलुगू लोगों के बहुमत की भावनाओं का सम्मान किया जाए। बहुमत से लोग राज्य को संयुक्त बनाए रखना चाहते हैं। दर्शकों की हर्षध्वनि के बीच मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति तेलुगू लोगों की उम्मीद हैं। पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी के जन्मशती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति की मौजूदगी में मंत्री ने यह बात कही।
राज्य विभाजन का विरोध करने वाले सीमांध्र (रायलसीमा और तटीय आंध्र) के कांग्रेस मंत्रियों के समूह के अध्यक्ष शैलजानाथ ने राष्ट्रपति से भेंट की और उनको एक ज्ञापन भी सौंपा। मंत्री ने कहा कि तेलुगू लोगों के हितों को केवल तभी सुरक्षित रखा जा सकता है जब राज्य को संयुक्त बनाए रखा जाए। इससे पहले पुलिस ने एक रैली निकालकर राष्ट्रपति से मुलाकात की योजना बना रहे एस.के.विश्वविद्यालय के छात्रों को हिरासत में ले लिया। संजीव रेड्डी स्टेडियम के समीप सैकड़ों पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 18:09